मोटर साईकल अड़ाकर मोबाईल लूटने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

पचोर, राजगढ़ । जिले में अपराधियों के विरूद्ध लगातार जारी धरपकड़ कार्यवाही के चलते जहां एक ओर जनसामान्य में हर्ष का माहौल है वहीं अपराधियों को उनकी कृत्य की सजा दिलाना पुलिस की सजग कार्यवाही को इंगित करता है जिससे निश्चित रूप से अपराधियों में भय व्याप्त होना लाज़मी है, जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा, भापुसे द्वारा जिले में लगातार अभियान चलाकर आरोपियों की गिरफतारी की जा रही है, वहीं जिले की विशेष टीम द्वारा तत्परता से अन्य थानों की पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता अर्जित की जा रही है।

दिनांक 09/07/24 को रघुनंदन सिह उमठ नि आंवली कुरावर ने थाना आकर रिपोर्ट की कि मैं पचोर के पशु बजार में भैंस बेचने आया था भैस बेचकर में व मेरे साथी इंदर सिह राजपूत दौनो पचोर बजार में सामान खरीदने जो रहे थे मैं मोबाईल पर बात कर रहा था तभी दो अज्ञात व्यक्ति बिना नंबर की काले रंग की टीव्हीएस राईडर मोटर साईकल से आये और सामने मोटर साईकल अड़ाकर मारपीट कर मेरा वीवो कम्पनी का मोबाईल छुड़ाकर ले गये रिपोर्ट पर थाना पचोर में अपराध क्रमांक 290/24 धारा 309 (2) बीएनएस 2023 का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान संज्ञान में आया कि थाना क्षेत्र में पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं घटित हुई हैं, वहीं फरियादी शुभमअहिरवार की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 292@24 धारा 457] 380 भादवि, हरिओम कुशवाह की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 294/24 धारा 309(2) बीएनएस 2023, इन्दरसिंह प्रजापति की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 296/24 धारा 392 भादवि एवं फरियादी भगवान सिह की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 297/24 धारा 309 (2) बीएनएस 2023 के तहत अपराध पंजीवद्ध किये जाकर विवेचना में लिये गये है।

घटना की सूचना से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री आदित्य मिश्रा (भा.पु.से) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा के नेतृत्व में एसडीओपी सारंगपुर के मार्गदर्शन में टीम गठित कर तत्काल मुखबिर मामूर कर सक्रिय किये गये एवं संदिग्धों की सघन चैकिंग हेतु भ्रमण किया भ्रमण के दौरान संस्कार स्कूल के पास पानिया रोड पर एक लडका बिना नंबर की टीव्हीएस मोटर साईकल से दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछा जिसने अपने समीर पिता अजीज शेख नि बलवटपुरा पचोर का होना बताया जिससे पूछताछ पर संतोषजनक जबाब नही दिया, जिसे हमराह थाना लाये थाना पर हिमाकत अमली से पूछताछ की जिसने बताया मैने व मेरे दोस्त अमित लोधा ने मेला ग्राउण्ड के पास गाडी अड़ाकर एक व्यक्ति से वीवो कम्पनी का मोबाईल छुडाया है। वह मोबाईल अमित के पास है अभी मेरे पास दो मोबाईल है वह भी लूट के मोबाईल है मेरे पास जो मोटर साईकल है वह मोटर साईकल रोहित शाक्यवार की है रोहित शाक्यवार से हम मोटर साईकल मांग कर ले जाते थे और वाद में उसे हिस्से के पैसे देते थे। लूट की घटना करते समय कभी मेरे साथ सूरज जोशी रहता था तो कभी अमित रहता था तो कभी अलफेज उर्फ अली रहता था लूटे हुये मोबाईलो के लॉक हम कभी नईम से तुडवाते थे कभी पवन से और कुछ मोबाईल के लॉक रामदयाल नि पिपल्या रसोडा वाले से तुडवाते थे। हम लोगो ने पचोर के अलग अलग स्थानो से 7-8 मोबाईल लूट की घटनाए की है

विवेचना दौरान अगल अगल स्थानों से अलग अलग मोबाईल लूटने वाले व लूटे गये मोबाईलो के लॉक तोडने वाले आरोपियो सहित कुल 8 आरोपी गिरफतार किये गये है।

गिरफ्तार आरोपीः- 

1 दो नाबालिक आरोपी

 2 अमित उर्फ चोटी लोधा

 3 सूरज जोशी

 4 रोहित शाक्यवार (घटना कारित करने के लिये मोटर साईकल देता था)

5 दिलीप प्रजापति (दुकान दार)

6 नईम पिंजारा (दुकान दार)

7 पवन राजपूत (दुकान दार)

8 रामदयाल (दुकान दार)

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक आकांक्षा शर्मा, सउनि नवल सिह मीणा, सउनि सुरेष मेवाडे, सउनि मोतीलाल वर्मा, सउनि रामदास सोलंकी, प्रआर 602 राजेन्द्र, आर 301 अक्षय, आर 715 राजकिषोर, आर 294 सुघर सिह, आर 798 सुनील, आर 840 सोनू अहिरवार, सैनिक 190 योगेन्द्र सिह सहित जिले की विशेष टीम में उप निरीक्षक राहुल रघुवंशी, उनि जितेन्द्र अजनारे, प्रआर 252 शशांक सिंह यादव, प्रआर 42 कुलदीप, आर 493 रश्मि शर्मा का का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट