प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का राज्य मंत्री टेटवाल व सांसद नागर ने फीता काटकर किया शुभारंभ

राजगढ़ ।  प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग  श्री गौतम टेटवाल ने आज जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर, कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित,अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्‍डराह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ श्री गुलाब सिंह बघेल भी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में विद्यार्थियों के लिए बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। बस सेवा के माध्यम से अब पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में विद्यार्थी बस से आ-जा सकेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने कहा कि पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस का यही उद्देश्य है की हम एक ही परिसर में सभी सुविधाएं विद्यार्थियों को दे सके। अब कॉलेज के छात्रों को बस सेवा का लाभ भी मिलेगा। यह सर्व सुविधा युक्त कॉलेज होगा। यहां सभी विषयों की पढ़ाई होगी। सभी विषयों के प्रोफेसर उपलब्ध होंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री रोडमल नागर में कहां की उत्कृष्ट एक्सीलेंस कॉलेज हम सभी बोलने की बजाय हमारे अंदर धारण करें। हमारी सभी व्यवस्थाएं उत्कृष्ट हो भारतीय ज्ञान पद्धति के माध्यम से अपने आचरण के द्वारा भी हम उत्कृष्ट बने। 

   महाविद्यालय की उपलब्धियाँ

कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस एवं कार्यक्रम संयोजक द्वारा बताया गया की ग्रामीण संस्कृति एवं संस्कार का संवाहक राजगढ़ अग्रणी जिलों में शुमार है। भील संस्कृति से सराबोर जिले में 14 अगस्त, 1958 को शासकीय महाविद्यालय राजगढ़ की स्थापना हुई। प्रारंभ में कलां सकाय के अन्तर्गत शिक्षण कार्य प्रारंभ किया गया, तपश्चात 1984 में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय प्रारंभ हुए। वर्तमान में महाविद्यालय में कला, वाणिज्य, विज्ञान, विधि, कम्प्यूटर साईंस के संकाय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाएं संचालित हो रही है। जिनमें लगभग 3612 विद्यार्थी अध्ययनरत है। महाविद्यालय में शौध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में निरंतर प्रगति परिलक्षित हो रही है। जिसके तहत् राष्ट्रीय एवं अतर्राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार आयोजन, शौध पत्र विभिन्न प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रकाशित किये जा रहे है।

     कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की सौगात

 नवीन पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 से स्नातक स्तर पर संगीत, संस्कृत, भूगौल, बायोटेक्नोलॉजी एवं कम्प्यूटर साइंस विषय में शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।क्रिस्प संस्था की भागीदारी से स्किल आधारित डिग्री प्रोग्राम के तहत बी.काम. इन बैंकिंग, फिनशियल सर्विसेस एंड इंसुरांसे कोर्स प्रारंभ किया जा रहा है (अनुमानित 40 सीट)। आई.आई.टी. दिल्ली के सहयोग से सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के तहत् अर्टीफिकल् इंटेलिजेंस एंड फाइंटेक् विथ अल कोर्स प्रारंभ किया जा रहा है (अनुमानित 20 सीट)। बी.एड पाठ्यक्रम प्रक्रियाधीन है।

महाविद्यालय कैम्पस का विकास एवं अधोसंरचना विकास की कार्य योजना 

अधोसंरचना विकास हेतु अनुमानित राशि रुपए 371 लाख। वार्षिक आवर्ती व्यय राशि रुपए 318 लाख की स्वीकृति। कॉलेज कैम्पस विकास हेतु राशि रुपए 40 लाख जारी। अतिरिक्त स्वीकृत शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक अमला शैक्षणिक 37 एवं अशैक्षणिक - 07। 

विद्यार्थियों के लिये शुभारंभ दिनांक से एक बस सेवा प्रारंभ, महाविद्यालय द्वार रुट एवं समय सारणी का निर्धारण किया गया।

विद्या वन का चिन्हांकन एवं विकास, हिन्दी ग्रन्थ अकादमी के काउंटर की स्थापना, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की स्थापना  विवेकानन्द युवा संसाधन केन्द्र का उन्नयन एवं नेक ग्रेडिंग सी। इस अवसर पर इंदौर से आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा व सुना गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष  ज्ञान सिंह गुर्जर,  मनोज हाडा,  दीपेंद्र सिंह चौहान,  श्याम गुर्जर,  मनीष जोशी,  रमेश तंवर,  श्याम मंडलोई, श्रीमती अनीता दुबे,  साकेत शर्मा, आनंद त्रिपाठी,  शैलेश गुप्ता, कॉलेज प्राचार्य  आर.के गुप्ता सहित जनप्रतिनिधिगण कॉलेज के प्राध्यापक व विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट