देवशयनी एकादशी पर हुआ सामुहिक एकादशी उद्यापन

तलेन । बुधवार को  देवशयनी एकादशी के अवसर पर नगर के  यादव मोहल्ला स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर पर सामूहिक एकादशी उद्यापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें पंडित नंदकिशोर  दुबे  ने विधि विधान से हवन पूजन , व पूजा पाठ अर्चना करवाईं। एकादशी उद्यापन कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं  और पुरुषों को  पंडित नंदकिशोर दुबे ने  एकादशी की कथा सुनाई। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण हुआ। इस एकादशी उद्यापन कार्यक्रम में  40 यजमानों ने उत्साह के साथ शामिल होकर पूजा-अर्चना व कथा का श्रवण किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट