
मंदिर से चोरी हुए मुकुट को जप्त कर 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jul 21, 2024
- 1137 views
लीमा चौहान, राजगढ़ । पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य मिश्रा के निर्देशन पर लगातार राजगढ़ जिले में चोरों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना लीमाचोहान पुलिस के द्वारा हनुमान जी मंदिर ग्राम भूमका महादेव से चोरी गया चांदी का मुकुट कीमती 35000 रुपए को 3 घंटे के अंदर जप्त कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया।
दिनांक 20.07.24 को थाने पर सूचना मिली कि ग्राम भूमका में महादेव मंदिर के हनुमान मंदिर से कोई अज्ञात चोर चांदी का मुकुट चोरी कर ले गया है,
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी थाना लीमाचोहान अनिल राहोरिया के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर अज्ञात चोर व चांदी के मुकुट की तलाश प्रारंभ की पुलिस टीम के द्वारा 3 घंटे के अंदर मंदिर में चोरी करने वाले चोर कैलाश राठौर निवासी भ्याना को पड़कर चांदी का मुकुट कीमती 35000 रुपए को जप्त किया गया।
उक्त सरहानीय कार्य मे थाना प्रभारी अनिल राहोरिया , उनि सुगनलाल धुर्वे , एएसआई संतोष मंडलोई एएसआई अनिल सिसोदिया प्रधान आरक्षक जितेंद्र भिलाला ,आर. राधारमण मीणा, आर. अमित रघुवंशी,सैनिक वीरपाल सिंह , सैनिक कैलाश की अहम भूमिका रही।
रिपोर्टर