रीना की अधजली लाश को चिता से खींच लाए परिजन

हत्या की आशंका पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थे शमशान..

ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप...

राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र का मामला...

राजगढ़ । राजगढ़ जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंची एक अधजले लाश को लेकर पहुंचने के बाद काफी देर अफरा तफरी का माहौल था दरअसल  रीना तंवर उम्र 23 वर्ष नामक महिला के शव के साथ मायके पक्ष  लक्ष्मणपुरा के लोग पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे थे। जहां मीडिया के सामने उन्होंने रीना के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते बताया कि इन्होंने हमारी बेटी को प्रताड़ित करने के दौरान इसकी हत्या कर दी ओर हमें सूचना दिए बगैर इसकी चिता को भी मुखाग्नि दे दी हम सूचना मिलते ही गांव टांडी खुर्द पहुंचे तो चिता जल रही थी हमें पुलिस को सूचना कर शव को जलती चिता पर पानी डालकर बुझाया ओर अधजला शव को बाहर निकाला और पुलिस के साथ पीएम के लिए लाए, मृतक रीना के परिवारजनों ने हाथ पैर काटकर हत्या करने का आरोप लगाया है ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए । मृतक रीना तंवर की शादी  5 वर्ष से पहले टांडी खुर्द गांव के रहने वाले मिथुन तंवर से हुई थी ।  रीना मिथुन तंवर की की एक डेढ़ साल की बेटी भी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट