राजगढ़ के मुख्य बाजार में ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुआ ट्रक, एक की मौत चार घायल


राजगढ़ । मंगलवार  दोपहर को राजगढ़ के परायण चौक इलाके में  तेज गति से आ रहे ट्रक के ब्रेक फेल हो गए । बेकाबू ट्रक पिकअप वाहन को टक्कर मारते हुए घसीटते हुए चल रहा था इस दौरान  आधा दर्जन दो पहिया वाहन उसकी चपेट में आ गए। पिकअप वाहन की चपेट में आने से  रिटायर्ड सेल्स टैक्स ऑफिसर गोपाल शर्मा उम्र 68 वर्ष की मौत हो गई व  एक महिला सहित चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। समीपस्थ गांव के पन्नालाल तंवर पत्नी अनारकली और बेटे पंकज को लेकर मोटरसाइकिल से आ रहे थे, तभी सामने से पिकअप वाहन को घसीटता हुआ आता  देख तत्काल मोटरसाइकिल से तीनों कूदे मगर बेटा पंकज उसकी चपेट में आने से उसके पैर टुट गया। वही बाजार में दुकान लगाकर बैठी  छोटी बाई भी गंभीर रूप से घायल हो गई।बाजार में करीब आधा घंटे  अफरा तफरी मची रही। वही मौके से ड्राइवर फरार हो गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट