
पोखरे में डूबने से हुई युवक की मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 23, 2024
- 231 views
मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक के द्वारा दिया गया सांत्वना
संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट
रामगढ़(कैमूर)-- थाना क्षेत्र अंतर्गत सिझुआ गांव में पोखर में डूबने के कारण एक लड़के की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़का शिझुआ गांव का रहने वाला संदीप बिन्द उम्र लगभग 18 वर्ष पिता रामेश्वर बिन्द बताया जा रहा हैं । लोगों का कहना है कि सीझुआ गांव के पास के ही पोखरे में जो अभी वर्तमान में कार्यरत है, में गलती से पैर फिसलने के कारण लड़का उसमें गिर कर डूब गया ,जिसके कारण पानी में ही लड़का बेहोश हो गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा लड़के को पानी से बाहर निकाला गया तथा रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया ।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना लड़के के परिजनों तथा प्रशासन को दे दी गई, जिसके बाद प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंचे पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह के द्वारा पीड़ित परिवार से मिल सांत्वना दिया गया। उन्होंने कहा कि हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
रिपोर्टर