11वीं सदी का मिला भगवान विष्णु मूर्ति

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार की रिपोर्ट 

रोहतास- जिला के रोहतासगढ़ किला के समीप मिली मध्यकालीन प्रतिमा, हाथ में शंख-गदा लिए नजर आए भगवान विष्णु की प्रतिमा।किला से पश्चिम सावनसोत नदी के किनारे एक किसान के खेत में मिट्टी खुदाई के दौरान  यह प्रतिमा मिलने की बात कही जा रही है। जिसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटने लगी। स्थानीय लोगों ने उक्त प्रतिमा सफाई कर चौरासन मंदिर के समीप देवी मंदिर में रखकर सावन के पहले सोमवारी से पूजा अर्चना भी आरंभ कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट