मुखिया पत्नी की देखरेख में इंडियन मेडिकल एसोसियन ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

कैमुर । पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा में डॉ संतोष सिंह के सौजन्य से चलो गाँव की ओर* कार्यक्रम के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।

जिसकी व्यवस्था सिसौड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया प्रदीप कुमार सिंह की पत्नी शिल्पा देवी ने किया।निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 450 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवा वितरण किया गया। विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।  हेपेटाइटिस बी समेत अन्य रोगों के बचाव के लिए करीब 30 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस शिविर में  शिशु,महिला, दांत,आंख आदि के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया।साथ ही निःशुल्क खून जांच, इसीजी आदि हुआ। ज्ञातव्य हो कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा पूरे देश में ' आओ गांव चले ' अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान का मकसद पढ़ लिख कर शहर की तरफ रुख कर रहे चिकित्सकों को गांव से जोड़ना है।इसी के तहत बिहार राज्य शाखा की तरफ से सिसौड़ा गांव को गोद लिया गया है। जहां पर एक वर्ष तक निः शुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जायेगी।साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का भी कार्य किया जायेगा।रविवार को कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।उद्घाटन मौजूद चिकित्सकों द्वारा दीप जलाकर व फीता काट कर संयुक्त रूप से किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में सहयोगी पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह की पत्नी शिल्पा देवी ने आगत चिकित्सकों का स्वागत आरती उतारकर व पुष्पहार से सम्मानित कर किया।कार्यक्रम में मौजूद आईएमए के राज्य सचिव डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण, खुन की कमी, रक्तचाप, मधुमेह, बाल रोग, हेपेटाइटिस,मौसमी बीमारियों,  विषाणु जनित  रोग के अलावा विशेष रूप से महिला रोग एवं माहवारी संबंधी समस्याओं एवं कैंसर जैसे असाध्य रोगों के प्रति जागरूकता का अभाव है। इसलिए प्राथमिक उपचार और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के बारे में शिक्षित करने के लिए डॉक्टर ग्राम स्तर पर काम करेंगे।आजकल छोटे-छोटे गाँवों से बहुत से लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों और उनकी समस्याओं के इलाज के लिए शहरों में जाते हैं। जिनके लिए महंगा इलाज एक बहुत बड़ी चुनौती है इसलिए यह अभियान आने वाले दिनों में गांवों के लिए वरदान साबित होगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा ग्राम सिसौड़ा को गोद लेकर मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया गया जिसका सारा क्रेडिट आईएमए के प्रदेश सचिव डॉ संतोष सिंह को जाता है। इस शिविर में दांत के डॉक्टर , आंख के डॉक्टर, बच्चो के डॉक्टर एवं अन्य सभी बीमारियों के डॉक्टर उपस्थित थे । इस शिविर में 450 लोगों को नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। मुखिया पत्नी शिल्पा देवी ने बताया सच्ची  सेवा मानव सेवा है। अगर आपका स्वास्थ्य अच्छा नहीं तो कुछ भी अच्छा नहीं। जिस प्रकार सम्राट अशोक ने लोकल्याण कर जनता हित में कार्य किया उसी प्रकार मैं समाज सेवा स्वास्थ्य सेवा, शैक्षणिक सेवा, पर्यावरण सेवा , युवाओं को खेल , नौकरी , रोजगार में आगे ले जाकर सेवा का कार्य करूंगी।इस अवसर पर चिकित्सकों में डॉ .अशोक कुमार सिंह,राज्य सचिव डॉ.संतोष कुमार सिंह,जिला अध्यक्ष  डाॅ. डी .के .सिंह उर्फ मंटू , डॉ.प्रशांत कुमार सिंह,डाॅ. संजय कुमार, डॉ .रविरंजन,  डाॅ .एम.के उपाध्याय, डॉ. बाल्मिकी पाण्डेय, डाॅ. आकांक्षा पाण्डेय,डॉ. राजेंद्र त्रिवेदी मौजूद थे।  सहयोगी व जांचकर्ता के रूप में प्रेमचंद, मनोज, विपुल, प्रमोद , पंकज, मंगल व लक्ष्मण प्रसाद आदि ने सराहनीय योगदान निभाया। इस मौके पर दिलशाद हुसैन, हरेंद्र प्रजापति, श्याम प्रजापति, धर्मेंद्र राम, प्रिंस बिंद,

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट