जदयू का जिला स्तरीय बैठक संपन्न

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार की रिपोर्ट 

रोहतास- जिला मुख्यालय सासाराम के प्रभाकर रोड स्थित जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष  अजय सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में प्रखंड एवं नगर अध्यक्षों तथा प्रकोष्ठ  के जिलाध्यक्षों की एक बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिले के विगत लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा की गई और जमीनी स्तर पर पार्टी के गतिविधि पर विचार विमर्श किया गया। इस संबंध में सब की बातों को सुना गया  और जिला अध्यक्ष श्री अजय सिंह कुशवाहा द्वारा समस्याओं के समाधान के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बूथ स्तर से पंचायत स्तर तक पार्टी को सक्रिय करने पर भी चर्चा की गई। इस संबंध में उपस्थित साथियों ने भी अपने सुझाव दिए और जमीन स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए अपना संकल्प दोहराया। मौके पर जिला अध्यक्ष श्री अजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि पिछले चुनाव से सीख लेकर अगले चुनाव के लिए तैयारी करनी है जिससे बेहतर चुनाव परिणाम प्राप्त हो इसके लिए लोकतंत्र की पहली इकाई बूथ स्तर से पार्टी को सक्रिय करना होगा और पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को दृढ़ संकल्पित होकर अपने जिम्मेवारी को समझते हुए अपने काम में लगना होगा। तभी पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी और प्रदेश को एक मजबूत सरकार मिलेगी।

  बैठक में संजय वर्मा धर्मेंद्र कुशवाहा इरशाद खान राजेश पटेल दीपक चौबे नवनीत राय आशुतोष सिंह विनोद कुशवाहा विकास सिंह सिद्धेश्वर वर्मा सुरेंद्र राम डब्लू कुशवाहा अमरेंद्र कुमार हरिहर सिंह रूपेश चंद्रवंशी विद्यानंद सिंह कुशवाहा अशोक चौधरी सिकंदर सिंह तथा मनोज कुमार सिंह अलख निरंजन वीरेंद्र गौड़ असलम अंसारी तजमुल अंसारी अरुण सोनी  कई अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट