
विशेष अभियान के तहत सिसौड़ा पंचायत में लगा सामाजिक सुरक्षा कोषांग की योजनाओं का कैम्प
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 29, 2024
- 147 views
मुखिया प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में कैम्प का सफल आयोजन
सिसौड़ा । आज ग्राम पंचायत सिसौड़ा के पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा विशेष अभियान चलाकर सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के अन्तर्गत संचालित सभी योजनाओं यथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यामन्त्री पारिवारिक लाभ योजना , मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना अंतर्गत दिव्यांगजन सहायक उपकरण , ट्राई सायकिल, बैटरी चलित ट्राई सायकिल, UDID कार्ड , मुख्यमंत्री कन्या विवाह अनुदान योजना, परवरिश योजना, प्रयोजन योजना का आवेदन शिविर के माध्यम से लिया गया। इस कैम्प में मुखिया प्रदीप कुमार सिंह के अध्यक्षता में पंचायत सचिव विजय प्रसाद, सामाजिक सुरक्षा कोषांग से निखिल शरण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई से अजय पाल, हल्का कर्मचारी राम वृक्ष कुमार , विकास मित्र अनिता कुमारी, कार्यपालक सहायक तमन्ना परवीन उपस्थित रहे। लोगों ने अपना आवेदन सम्बंधित पदाधिकारियों को सुपुर्द किया। इस कैम्प के व्यापक प्रचार - प्रसार के लिए पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका , जीविका दीदी, पंचायत स्तरीय कर्मी को जिम्मा सौंपा गया था । आकाश कुमार ने दिव्यांगजन पेंशन योजना , सुमित्रा देवी ने लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, नीलम कुमारी ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह अनुदान योजना, हसन साई ने नया दिव्यांगजन प्रमाण पत्र , सरस्वती देवी ने वृद्धजन पेंशन योजना, हरिगेन सिंह ने ट्राई सायकिल के लिए एवं अन्य कई लोगो ने आवेदन विभागीय पदाधिकारियों को दिया। इस मौके पर वार्ड सदस्य गोबिंद कुमार, अनिल गुप्ता, कृष्णकांत उपाध्याय , सामाजिक कार्यकर्ता शिल्पा देवी, दिलशाद साईं, प्रिंस बिंद, बृजमोहन राम, बिक्रमा सिंह हरेन्द्र प्रजापति, श्याम प्रजापति एवं अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर