पांच गाय के साथ दो गिरफ्तार पिकप जप्त
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 30, 2024
- 33 views
संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)--दिनांक 30.07.24 को दीवा गस्ती के दौरान वाहन चेकिंग के दौरान कर्णपुरा नहर के पास से एक पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर BR45GB1848 के डाला मे 05 गाय को क्रूरता पूर्वक ले जाते हुए दुर्गावती पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया दोनो अभियुक्त में 1. मो आसिफ उम्र 24 वर्ष पिता मीर कस्सीमुद्दीन ग्राम जीतापुर 2. मो शाहिद कुरैसी उम्र 25 वर्ष पिता असलम कुरैसी ग्राम बेलौडी दोनो थाना मोहनियां जिला कैमूर के रहने वाले बताए जाते हैं पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रिपोर्टर