रामगढ के उप चुनाव में चार चौकड़ी पर चर्चाओं का दौर जारी

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 


दुर्गावती(कैमूर)--  बक्सर लोकसभा से सुधाकर सिंह के चुनाव जीतने के बाद खाली पड़े रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र चुनाव में चर्चाओं के दौर में कुछ नाम आते थे जो आज के समय में स्थिति साफ और स्पष्ट होते दिखाई दे रही है जो संभावित तौर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दे की रामगढ़ विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह तथा राजद का कोई उम्मीदवार उप चुनाव लड़ने की आशंका के बीच सीधी टक्कर होने की संभावना मानी जाती थी। लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता और बढ़ता जा रहा है राजनीतिक क्षेत्र में क्षेत्रीय पार्टियों से लेकर नाम चीन पाटियो के उम्मीदवारों की चर्चाएं आए दिन चौक चौराहे पर सुनने को मिल रही है। राजद के छात्र नेता से राजनीति शुरू करने वाले आनंद कुमार सिंह टिकट मांगने के बाद कोई नहीं उत्तर मिलने के कारण आज जन स्वराज पार्टी में शामिल हो राजद के टेंशन को बढ़ा दिया यही नहीं चुनाव लड़ने के लिए घोषणा किए जाने के बाद क्षेत्रीय मैदान में प्रचार और प्रसार के काम में लग गये। तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल से ही राजनीतिक शुरुआत करने वाले अंबिका पहलवान के भतीजा सतीश कुमार यादव उर्फ पिंटू यादव अपनी शिक्षा दीक्षा पूरी कर नौजवानों की एक टोली बनाकर बहुजन समाज पार्टी से टिकट मिलने की घोषणा के बाद चुनाव मैदान में उतरकर गांव की गलियों में दौड़ना शुरू कर दिया। पिंटू यादव की पकड़ अल्पसंख्यक समाज पिछड़े और दलित समाज और यादव समाज में अच्छी मानी जाती है इसकी भी चर्चाएं चौक चौराहे पर हो रही है। तो वही अशोक कुमार सिंह भाजपा के पूर्व विधायक सनातन धर्म के एजेंडे तथा अन्य बचे जातियों और अपनी जातियों के बल पर मैदान में दिन रात एक करते नजर आ रहे हैं। तो रामगढ़ की पहचान के रूप में अपनी विरासत को लेकर पहले से ही लोगों के कामों के प्रति जागरूक अजीत कुमार सिंह ने भी अपने समाज के तथा अन्य समाज के लोगों के बीच मैदान में उतरकर दौड़ लगाना शुरू कर दी है। वैसे आने वाले उप चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार कितने आएंगे अभी कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन इन चार नाम की चर्चा पूरे रामगढ़ विधानसभा में होती नजर आ रही है और हर दल के लोग अपने उम्मीदवार के तारीफ और उनके काम तथा उनकी शैली की प्रशंसा करते देखे जा रहे हैं। अब देखने यह है कि रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में चार चौकड़ियों में कौन छलांग लगाकर विधानसभा पहुंचने में कामयाब होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट