हाई कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने में रोहतास पुलिस विफल

जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

डेहरी (रोहतास) : रसूखदारो के विरुद्ध न्यायालय आदेश का अनुपालन कराने में रोहतास पुलिस बौनी साबित हो रही है।हाई कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने में रोहतास जिले की डेहरी पुलिस विफल है।ऐसी घटना डेहरी थाना क्षेत्र के तार बंगला में देखने को मिला है।जहां एक रसूखदार स्थानीय पुलिस के सहयोग से रास्ते की जमीन का चारदीवारी करा रहा है।जिसको लेकर पूर्व में भी विवाद हुआ है। दोनों पक्षों के बीच मारपीट में पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई कर स्थानीय लोगों को जेल भेजने का भी काम किया गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई नहीं होने पर आशा देवी हाईकोर्ट की सरण में पहुंचीं। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उक्त निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया है। परंतु न्यायालय आदेश का अवहेलना करते हुए डेहरी पुलिस सुरक्षा प्रदान कर रास्ते का घेराबंदी करा रही है। न्यायालय आदेश की प्रति लेकर महिला एसडीएम,एलआरडीसी सहित सीओ से गुहार लगा रही है। परंतु उसका सुनने वाला कोई नहीं है।आशा देवी ने बताया कि डेहरी तार बंगला में सरोज मिश्रा पति डॉक्टर नवीन नटराज मुख्य सड़क से पीछे जमीन खरीद कर मकान बनाई है। पीछे जाने के लिए रास्ता छोड़ा गया।जिसे निजता के लिए पक्के दीवार से घेरा जा रहा है।इस काम में स्थानीय पुलिस भी सहयोग कर रही है। जबकि अंचलाधिकारी कोर्ट नोटिस लेने से भी इंकार कर रही है। निर्माण कार्य का विरोध करने पर मुकदमा आदि का भय दिया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट