बम बम भोले के जयकारों के साथ निकली कांवड़ यात्रा गांवों में हुआ भव्य स्वागत
- राजेंद्र यादव, संवाददाता राजगढ़, मध्यप्रदेश
- Aug 11, 2024
- 462 views
तलेन । रविवार को धर्म जागरण विभाग के तत्वाधान में नगर से एक विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा नगर के मनकामेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर व कावड़ में जल भरकर प्रारंभ हुई। कावड़ यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई, खेड़ापति हनुमान मंदिर काछीपुरा, गांव बारवाखुर्रम , गिंदोली, होते हुए गांव चौमा पहुंची। इस बीच कावड़ यात्रा का जगह-जगह गांवों में फल चाय, नाश्ता व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस कावड़ यात्रा में , शिवभक्त कंधे पर कांवड़ लेकर बम बम भोले के जयकारों के साथ व महिलाएं सिर पर जल से भरा कलश लेकर गीत गाते हुई चल रही थी। गांव चौमा स्थित शिवालय पर कावड़ियों व महिलाओं द्वारा भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक किया गया। तत्पश्चात गोरा जी महाराज मंदिर प्रांगण में ,कन्याओं के पैर पूजन , कावड़ यात्रा में उपस्थित संत रामदास जी त्यागी, व राजू नाथ जी का स्वागत व सम्मान, किया गया। साथ ही मंदिर के पंडा जी भंवरलाल रुहेला, मंदिर कोतवार पीरु लाल केवट , मंदिर पुजारी दीपक बैरागी,गौ सेवा कार्य करने वाले , रवि तिवारी,केशव यादव व सबसे अधिक पेड़ पौधे लगाने वाले आशीर्वाद यादव का भी शाफी ,श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।तत्पश्चात रामदास त्यागी व हरी सिंह केशवाल का उद्बोधन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन सतीश यादव ने किया। इस कावड़ यात्रा में काफी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए।
रिपोर्टर