
सांप काटने से एक बच्ची की हुई मौत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 11, 2024
- 51 views
जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
नासरीगंज(रोहतास) : कछवां थाना क्षेत्र के खिरियाव गांव में सांप काटने से एक बच्ची की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नरेश चौधरी के तीन वर्षीय बच्ची सृष्टि कुमारी उर्फ साक्षी कुमारी शनिवार की रात अपने परिजनों के साथ आंगन में सोई हुई थी। अचानक जोर से चिल्लाई। परिजन उसकी आवाज सुनकर जग गए और चिल्लाने के कारण जानने का प्रयास करने लगे तभी लोगों ने देखा कि एक सांप भाग रहा है। बच्ची को सांप दो स्थानों पर काट लिया था। लोगों ने सांप को किसी तरह पकड़ घड़ा में कैद कर लिया। बच्ची को झाड़ फूंक के लिए कई स्थानों पर ले गए। लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गई। घटना कि सूचना मिलने पर कछवां पुलिस वहां पहुंच पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा दिया है।
रिपोर्टर