
शराब बेचने के आरोप में पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने किया विरोध, थाना पहुंचे गांव के सैकड़ों लोग
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 11, 2024
- 100 views
जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
काराकाट(रोहतास) : काराकाट थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में एक व्यक्ति को शराब बेचने के आरोप में पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने विरोध किया। गांव के सैकड़ों लोग थाना पहुंच आरोप को लगत बताते हुए गिरफ्तार व्यक्ति को छोड़ने की मांग की।
गौरतलब हो कि रविवार सुबह काराकाट पुलिस की महिला एसआई अंजली कुमारी गुप्त सूचना पर गांव के पूल के पास ब्रेड-पकौड़े-चाय बेचने वाले गुमटी के पीछे कुछ दूरी पर आधा लीटर बरामद किया। इस पर पड़रिया निवासी ही स्व. रूपचंद सिंह के पुत्र रमेश कुमार को गिरफ्तार कर ली। इसकी सूचना मिलते हीं गांव के सैकड़ों लोग थाने पहुंच गए और गिरफ्तार व्यक्ति को निर्दोष बताते हुए छोड़ने की मांग करने लगे। गांव के संतोष कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, भरत राम वार्ड पार्षद, कदीर अंसारी, मुरलीधर सिंह, प्रवीण कुमार पासवान, मनोज कुमार, लड्डू कुमार, राजेश कुमार, मयूरी अंसारी, मिथुन कुमार, नीरज कुमार व सहित अन्य सैकड़ो लोगो ने बताया कि रमेश कुमार एक स्वच्छ छवि वाला व्यक्ति है। जिसका शराब से दूर दूर तक कोई रिस्ता नहीं है। किसी ने साजिश कर रमेश को फंसाने की कोशिश की है। पुलिस द्वारा बरामद किया गया शराब रमेश की गुमटी से नहीं बल्कि गुमटी के पीछे कुछ दूरी से मिला है। लोगों ने कहा कि जब तक रमेश को पुलिस नहीं छोड़ती है, हम सभी इसी थाना परिसर में जमे रहेंगे। अंततः पुलिस रमेश कुमार के छोड़ दिया।
रिपोर्टर