
धवनी से बेनसागर जाने वाली प्रधान मंत्री सड़क ध्वस्त
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 11, 2024
- 116 views
जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
काराकाट (रोहतास) : गोडारी से धवनी होते हुए बेनसागार सड़क टूट चुकी है । जिससे आवागमन प्रभावित हो रही हैं । सड़क की हालत इतनी गम्भीर है कि कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है । जिस कारण से अगल-बगल के किसानों और मजदूरों में दहशत का माहौल बनी हुई है और आक्रोश भी है । किसानों ने कहा कि इसकी शिकायत हम लोगों ने विभाग को किया है । लेकिन आज तक इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई । जिस कारण से सड़क दिनों दिन खाई में तब्दील होती जा रही है ।ग्रामीणों ने कहा कि खेती का समय है । खाद वगैरह लाने के लिए बाजार जाना है या फिर थाना ब्लॉक पर जाना है । सड़क की खराबी के चलते हम लोगों के काम बाधित हो रहे हैं । यही नहीं इधर किसानों की संख्या ज्यादा है । खेतीबारी पर ही लोग निर्भर रहते हैं । सड़क नहीं रहने के कारण फसल का उचित मूल्य भी नहीं मिल पाएगा । जिस कारण से उसे सड़क पर आने जाने वाले लोगों में निराशा छा गई है । मौके पर चुलबुल सिंह ,रामकुमार सिंह ,निरजंन सिंह ,कुंदन सिंह, करमा से नान्हो से पप्पू सिंह ,मुखिया मुन्ना सिहं, लवई से विंध्याचल सिंह वगैरह सैकड़ो लोगों ने सड़क की मरम्मत करने की मांग किया ।
रिपोर्टर