
मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर तीन पर प्राथमिकी दर्ज
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 11, 2024
- 165 views
जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
दावथ(रोहतास) : सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गावों मे गुप्त सुचना के आधार पर एक जाँच दल का गठन कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर तीन लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। कनीय विद्युत अभियंता सूर्यपुरा आनंद कुमार के द्वारा बताया गया की मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर ग्राम-अगरेर खुर्द के नूर आलम अंसारी पर 8674, ग्राम-अंधार के जय प्रकाश दुबे पर 26983 रूपये दंडित राशि लगायी गयी है। उक्त दोनों उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर से पहले तार मे कटिंग करके तथा मीटर बाईपास करते हुए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी जिसके कारण वास्तविक मान पठन अवरुद्ध हो रहा था तथा विभाग के राजस्व की क्षति हो रही थी। आगे बताते चलें की ग्राम-लखनपुरा के कन्हैया चौधरी पर बकाया राशि रहने के कारण विद्युत कनेक्शन अस्थायी रूप से काट दी गयी थी जिसके पश्चात बिना बकाया राशि तथा पुनः विद्युत संयोजन शुल्क जमा किये अवैध रूप विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर 54982 राजस्व की क्षति लगायी गयी है। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा सभी से आग्रह किया गया है की जो भी विद्युत कनेक्शन नहीं लिए हैं वह सुविधा एप्प के माध्यम से विद्युत कनेक्शन ले लें तथा जो मीटर बाईपास कर विद्युत का उपभोग कर रहे हैं वह दुरुस्त कर ले अन्यथा जाँच के दौरान बिजली चोरी पाए जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। जाँच दल मे क्षेत्रीय मिस्त्री अभिषेक कुमार, अमर सिंह आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर