
मिनी फीडर से 3 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति:
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 11, 2024
- 144 views
सुबह से 10बजे से 1:00 बजे तक नहीं होगी सप्लाई लोगों को पहले काम कर लेने की अपील,
जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
सासाराम(रोहतास) : सासाराम के विद्युत पावर सबस्टेशन बेदा के मिनी फीडर से सोमवार को बिजली बाधित रहेगी, इसकी जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि कल सोमवार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक मिनी फीडर को जरूरत के अनुसार विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बताते चलें कि कुछ दिनों से उक्त
क्षेत्र में फीडर के समानांतर एक अन्य फीडर का निर्माण हेतु पोल खड़े करने व तार नवीनीकरण का कार्य चल रहा है , उसके चलते करीब3 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। उन्होंने बताया कि मिनी फीडर से जुड़े जीटी रोड का दक्षिण इलाका एवं रोजा रोड इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के जेईई आनंद कुमार ने लोगों से अपील की है कि 9:00 बजे से पहले अपने जरूरी काम निपटा लेने की अपील की है।
रिपोर्टर