
सावन की चौथी सोमवारी को गुप्ताधाम दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 12, 2024
- 83 views
जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
चेनारी (रोहतास)-- चेनारी प्रखंड अन्तर्गत कैमूर पहाड़ियों के वादियों में बसे प्रसिद्ध गुप्ता धाम में इस सावन की चौथी सोमवारी को दो लाख शिव भक्तों ने जलाभिषेक और पूजा अर्चना की हर साल की भाती इस साल भी सावन महीने में भक्तों के लिए समुचित व्यवस्था का प्रबंध किया गया है। और भक्तजनों उगहनी पहाड़ पनिहारी घाट होते हुए बाबा भोलेनाथ के दरबार में पहुंच जलाभिषेक और पूजा अर्चना कर रहे हैं। भक्तों का लंबी कतार में खड़ा होकर अपनी अपनी बारी का इंतजार कर कतारवध दर्शन कर रहे है। मंदिर परिसर में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। पुलिस बल के सहयोग से शिव भक्त कतारवध दर्शन कर रहे हैं। और वरीय पदाधिकारी के आदेश पर गुप्ता धाम परिसर में भक्तों के लिए पेयजल और दवा का भी निशुल्क व्यवस्था समुचित ढंग से किया गया है। ताकि भक्तों को को कोई परेशानी ना हो गुप्ता धाम अध्यक्ष गोपाल सिंह खरवार का कहना है कि हर साल की भाती इस साल सावन के महीने में काफी संख्या में शिव भक्त दर्शन करने के लिए दूर दराज से आ रहे हैं। और दर्शन और पूजा अर्चना कर रहे हैं। इस साल भक्तों को किसी प्रकार का कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है और जिला के पदाधिकारी द्वारा भक्तों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है वही शिव भक्तों को कतारवध लाइन बाई लाइन दर्शन कराया जा रहा है। शिव भक्त बहुत दूर दराज से आकर गुप्ता धाम के प्रसिद्ध शिवलिंग पर जलाअभिषेक और पूजा अर्चना कर रहे हैं। भक्तों के लिए चेनारी मुख्य बाजार में शिविर का अभी व्यवस्था किया शिविर में चाय नाश्ता भोजन का भी व्यवस्था कराया जा रहा है। भक्त गोरखपुर गाजीपुर देवरिया बक्सर बनारस सिवान छपरा मऊ जमानिया चंदौली से आकर प्रसिद्ध गुप्ता धाम पर जला अभिषेक और पूजा अर्चना कर रहे हैं
रिपोर्टर