भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का मांगों को लेकर तरियानी अंचल कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन

 ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट 

शिवहर---- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्यव्यापी आंदोलन के आलोक में बढ़ती महंगाई ,भ्रष्टाचार और केंद्र सरकार की किसान, मजदूर ,छात्र, नौजवान विरोधी नीतियों के खिलाफ आज तरियानी अंचल कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया है।


धरना प्रदर्शन का आयोजन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद तरियानी के कामरेड शत्रुघ्न साहनी के नेतृत्व में किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कामरेड रामचंद्र महतो जिला प्रभारी बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य रहे तथा मुख्य प्रवक्ता के तौर पर कामरेड अजय कुमार सिंह, कामरेड जयप्रकाश राय आदि मौजूद रहे।


कामरेज शत्रुघ्न साहनी,कामरेड हैदर अली रंगरेज सहित कामरेड अभिराम सिंह ,कामरेड रामनरेश कुमार ,कामरेड जगनारायण साह ने अपने संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार ,महंगाई एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने ,दाखिल खारिज में घूसखोरी एवं धांधली पर रोक लगाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है।


वही वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में घुसखोरी पर रोक लगाने, विद्यालयों में तथा आंगनबाड़ी केदो पर सरकार द्वारा बच्चों की खाना में हो रहे घोटाला एवं कटौती पर रोक लगाने सहित आधार कार्ड बनाने में गरीबों से मनमानी पैसा लिया जाता है सहित रोक लगाने की मांग की गई है।


धरना प्रदर्शन में एक 22 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने भूमि परिवार जो बिहार सरकार और मलिकान जमीन पर वर्षों से बसे गरीबों को बासकित पर्चा अविलंब निर्गत करने तथा भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन देखकर  की अनुरोध किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट