विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस
- राजेंद्र यादव, संवाददाता राजगढ़, मध्यप्रदेश
- Aug 14, 2024
- 168 views
तलेन । बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में नगर तलेन में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन नगर के बस स्टैंड पर हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता हरी सिंह केशवाल का उद्बोधन हुआ। श्री केशवाल ने कहा की भारत का एक बार विभाजन नहीं हुआ है बल्कि भारत का कई बार विभाजन हुआ है। भारत एक विशाल राष्ट था पर विभाजन कारी ताकतों ने भारत के भोले भाले लोगों को भ्रमित कर अखंड भारत का विभाजन किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अखंड भारत का संकल्प दिलवाया। तत्पश्चात भारत माता की आरती हुई तथा प्रसाद वितरण हुआ। इस मौके पर नगर के वरिष्ठजन , तथा विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर