
नगर में विद्युत कटौती से आमजन परेशान
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 15, 2024
- 302 views
तलेन । नगर में विद्युत विभाग बिजली को बेपरवाह नजर आ रहा हैं। पिछले कई दिनों से नगर में अघोषित बिजली कटौती का आंख मिचौली खेल चल रहा है। उधर विद्युत विभाग दिन हो या रात में बार बार बिजली कटौती से आमजन परेशान हो रहे है ।स्थानीय नेताओं के साथ संबंधित विभाग को बार बार बताने के बावजूद हालत जस के तस बने हुए हैं।
पवन सिंह ठाकुर सुपरवाइजर तलेन का कहना है -
हमारे यहां दो तीन 200 के ट्रांसफार्मर है जिन पर लोड की समस्या है वहां पर हमने अतिरिक्त ट्रांसफार्मर प्रस्तावित किए हैं उसका लगना शेष है। लगने के बाद लोड की समस्या हट जायेगी ।
रिपोर्टर