
नगर में निकली श्री गोगा नाहरसिंह धाम व हनुमान जी महाराज की ध्वजा यात्रा
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 17, 2024
- 606 views
तलेन । शनिवार को श्री गोगा नाहरसिंह धाम व वीर हनुमान जी महाराज की ध्वज यात्रा ढोल धमाकों व अखाड़ों के साथ धूमधाम से नगर तलेन में निकाली गई। ध्वज यात्रा नगर के श्री गोगा नाहरसिंह धाम वाल्मीकि मोहल्ले से प्रारंभ हुई जोकि नगर के प्रमुख मार्ग , गांधी चौक, नरसिंह लाल चौराहा, इकलेरा चौराहा होते हुए श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पहुंची। इस ध्वज यात्रा का नगर में जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पर महाआरती के पश्चात ध्वज यात्रा का समापन हुआ। इस ध्वज यात्रा में श्री गोगा नरसिंह धाम के गादीपति सनी बाबा , राजेश डोडिया , पवन डोडिया , गोपाल जी चंदेले ,ताराचंद जी चंदेले , मनोज चंदेले ,राजा चंदेले ,मुकेश यादव ,दिनेश जी यादव, पार्षद पप्पू अहीरवार , रामबाबू कुशवाहा एवं धाम के सभी सेवादार मोजूद रहे।
रिपोर्टर