महाबोधि एक्सप्रेस से मोबाइल चोरी करने वाला चोर गिरफ़्तार

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार रोहतास 

रोहतास-- अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया। चोर, हिमांशु कुमार (उम्र 19 वर्ष), पुत्र शत्रुघ्न पाल, निवासी बहुरिया बीघा, थाना बारुण, जिला औरंगाबाद, बिहार को प्लेटफार्म संख्या 03/04 पर गाड़ी संख्या 12398 डाउन महाबोधि एक्सप्रेस के एसी कोच से चलती गाड़ी से कूदकर भागते हुए देखा गया। आरपीएफ डेहरी ऑन सोन के उप निरीक्षक कुमार गौरव, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी और सीपीडीएस टीम के अन्य सदस्य मौके पर मौजूद थे और तुरंत कार्रवाई करते हुए चोर को दौड़कर पकड़ लिया।

इस दौरान, आलोक कुमार (उम्र 30 वर्ष), जो कि महाबोधि एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे, चोर-चोर चिल्लाते हुए वहां पहुंचे और जानकारी दी कि उनका एप्पल कंपनी का मोबाइल चोरी हो गया है। पकड़े गए व्यक्ति हिमांशु कुमार से तलाशी के दौरान दो मोबाइल फोन बरामद हुए, जिसमें से एक एप्पल कंपनी का मोबाइल और दूसरा रेडमी कंपनी का था। पूछताछ में हिमांशु ने स्वीकार किया कि उसने एप्पल का मोबाइल महाबोधि एक्सप्रेस में चोरी किया था, जबकि दूसरा मोबाइल उसका खुद का था।

आरपीएफ ने घटना की जानकारी के आधार पर आलोक कुमार द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के साथ आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की और चोर हिमांशु कुमार को दो मोबाइल सहित आगे की कार्रवाई के लिए रेल थाना सोननगर को सौंप दिया। बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत 120000 रुपये आंकी गई है। आरपीएफ की इस त्वरित कार्रवाई से यात्रियों में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट