
धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 27, 2024
- 460 views
तलेन । संजीवनी कॉलोनी वार्ड क्रमांक 3 में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया सर्वप्रथम कृष्ण भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया गया गई उसके पश्चात आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया । साथ ही मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई सभी छोटे बच्चे बड़े बच्चे महिला पुरुष के द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया गया
मटकी फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिवानी सेन दुतीय स्थान संगीता नाथ शिक्षिका तृतीय स्थान पर रमेश भिलाला शिक्षक रहे इस अवसर पर समस्त कॉलोनी के बालक बालिका महिला पुरुष उपस्थित थे कार्यक्रम में विशेष सहयोग गिरीश नाथ संतोष सेन तरुण सेन राकेश यादव जितेंद्र यादव पुलकित सेन वेदांत नाथ गणेश सेन का रहा इस अवसर पर गणमान्य नागरिक संजय राठौर पार्षद राधेश्याम यादव पार्षद भगवान सिंह भिलाला CMO श्याम सोनी नितिन डांगरा धर्मेंद्र जाटव चतुर्भुज पालीवाल डॉ जयंत अधिकारी डॉ संतोष राणा सर्वेश यादव अमृत लाल पुष्पद,राजू विश्वकर्मा ईश्वर सिंह दिनेश मालवीय जगदीश पंवार रवि बैरागी उपस्थित थे।
रिपोर्टर