
डीडीसी अतुल कुमार वर्मा को आईएएस में प्रोन्नति होने पर मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष ने किया सम्मानित
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 28, 2024
- 677 views
ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट
शिवहर--- उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा को आईएएस अधिकारी में प्रोन्नति होने पर मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रणविजय कुमार सिंह, जहांगीरपुर पंचायत के मुखिया रवि कुमार सहित अन्य मुखिया गणों ने फूल का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया है।
मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष रणविजय कुमार सिंह ने बताया है कि उप विकास आयुक्त काफी अनुभवी अधिकारी है । उनका प्रमोशन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के रूप में किया गया है, जो काफी हर्ष की बात है। शिवहर जिले में उनके किए गए कार्य एक उदाहरण बना है।
उन्होंने बताया है कि विकासात्मक कार्यों के प्रति संवेदनशील आईएएस अधिकारी अतुल कुमार वर्मा काफी तेज तर्रार अधिकारी है जिसका फायदा शिवहर जिला को मिल रहा है। उन्होंने कामना की है कि जिलाधिकारी के रूप में शिवहर आए और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।
रिपोर्टर