सारंगपुर एसडीएम-सीएमओ में विवाद, मामला थाने पहुंचा



सारंगपुर/राजगढ़



राजगढ़ के सारंगपुर में आज गुरुवार को एसडीएम और नगर पालिका सीएमओ में  विवाद हो  गया ।

दरअसल एसडीएम सारंगपुर 

संजय उपाध्याय  किसी मामले को लेकर नगर पालिका  पहुंचे थे। इस बीच दोनों में विवाद हो गया। विवाद को लेकर नगर पालिका में ताला लगा कर नगर पालिका कर्मचारी पुलिस थाने पर पहुंचकर नगर पालिका कर्मचारियों ने थाने में नारेबाजी की  ।नगर पालिका सीएमओ ने एसडीएम के विरुद्ध पुलिस थाने में एफआईआर करने के लिए आवेदन पत्र दिया है।  आवेदन के अनुसार सारंगपुर नगर पालिका अधिकारी लाल सिंह डोडिया का कहना है कि

आज समय दोपहर 1:30 बजे श्री संजय उपाध्याय एसडीएम सारंगपुर द्वारा  नगर पालिका कार्यालय में उपस्थित होकर सीएमओ चेंबर में मेरे साथ अनुविभागीय कार्यालय में प्रचलित विभिन्न राजस्व प्रकरणों के  आवेदकों तथा 

विभिन्न  कॉलोनाइजर के प्रकरणो  के निराकरण की एवज में अवैध राशि वसूली कर मुझे आज शाम 5:00 बजे बुलाया गया ‌। मेरे द्वारा मना करने पर एसडीएम  द्वारा मुझे सीएमओ कक्ष में धमकाते हुए अभद भाषा व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। तू आदिवासी में तेरी औकात में रहकर बात कर , मैं ब्राह्मण हूं

तेरी नौकरी खा जाऊंगा ,तेरी औकात क्या है।


वही एसडीएम संजय उपाध्याय ने लाल सिंह डोडिया पर कार्रवाई करने के लिए एक आवेदन थाने में दिया है। आवेदन के अनुसार कहना है कि

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 197 हितग्राहियों की सूची में अनियमितता की गई के संबंध में जांच करने नगर पालिका सारंगपुर गया था। सारंगपुर नगर पालिका अधिकारी द्वारा मेरे साथ अभद्रता की गई। और जांच से संबंधित कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट