कालीसिंध में युवक पुल से कूदा, तलाश जारी
- राजेंद्र यादव, संवाददाता राजगढ़, मध्यप्रदेश
- Aug 31, 2024
- 349 views
सारंगपुर, राजगढ़ । नलखेड़ा मार्ग पर कालीसिंध नदी के बड़े पुल से एक अज्ञात व्यक्ति के नदी में कूदने की सूचना पर लीमाचौहान पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रेसक्यू शुरू किया है। पुल पर ख़डी लावारिस बाईक पर रखे बेग में मिले दस्तावेजो के अनुसार भोपाल निवासी व्यक्ति बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजगढ़ से SDERF की टीम भी बुलाई है।
लीमाचौहान थानाप्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया की उन्हें सुबह 11 बजे के करीब स्थानीय रहवासियो से सूचना मिली की नलखेड़ा रोड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति कालीसिंध के बड़े पुल से नदी में कूद गया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरो की टीम की नदी में उतारा. लेकिन पानी गहरा होने से तुरंत राजगढ़ से SDERF की रेसक्यू टीम बुलाई गयी. मौके से एक लावारिस बाईक और बेग मिला है जिसमे मिले दस्तावेजो के अनुसार नदी में कूदने वाले युवक का नाम राजेश पिता फूलचंद नामदेव 45 निवासी भोपाल हो सकता है. आशंका है की युवक नलखेड़ा गया होगा. नदी में कूदने का कारण क्या रहा यह तो युवक का शव बरामद होने और परिजनों के आने के बाद ही बताया जा सकेगा. फिलहाल पुलिस और SDERF की रेसक्यू टीम लगातार रेसक्यू कर रही है।
रिपोर्टर