धूमधाम से मना गणिनाथ पूजा

 ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट 

शिवहर---- शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड अंतर्गत देव भूमि भुवनेश्वर स्थान से सटे पूर्व बागमती नदी के तट पर बीते कई वर्षों से होता आ रहा गोविंद जी महाराज का पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है।

इस पूजा को कई जिला के श्रद्धालु ने किया दर्शन । गणिनाथ बाबा मंदिर निर्माण पूजा समिति के पुजारी भिखारी साह ने बताया कि यह बाबा गणिनाथ महाराज की दो दिवसीय पूजा होती आ रही है, हर श्रद्धालुओं की बाबा गणिनाथ मनोकामना पूर्ण करते हैं। इस पूजा के मुख्य अतिथि शिवहर प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि छोटे साह ने ने बढ़ चढ़कर इस पूजा में भाग लिए और उन्होंने बताया कि सभी वर्गों के समाज इस मंदिर में पूजा करने आएंगे ।

उन्होंने कहा है कि जब यह मंदिर विशाल रूप से बनकर तैयार हो जाएगा तो बाबा भुवनेश्वर स्थान में जो भी श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे तो यहां भी  दर्शन कर अपनी मन्नत पूरा करेंगे। वही मंदिर के भगत बच्चा साह ने अपने गोचर्यों के साथ बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ लोकगीत बाबा गणिनाथ गाकर पूजा प्रारंभ किया।

 मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णनंदन साह, पूर्व मुखिया  देवनारायण साह, सरपंच जितेंद्र कुमार, मुखिया परसौनी बैज  भाग्य नारायण साह, विनोद शाह, पंचायत समिति प्रतिनिधि लालबाबू गुप्ता मीनापुर बलहा, सुनील साह, अमरनाथ साह , धनंजय गुप्ता इत्यादि हजारों श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट