शिवहर में स्थित कलेवर चिल्ड्रन कोचिंग के छात्र छात्राओं ने धूम धाम से मनाया शिक्षक दिवस एवम कोचिंग स्थापना दिवस

शिक्षक दिवस पर छात्र -छात्राओं व शिक्षको ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर पुष्प अर्पित किया

शिक्षको ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट 

शिवहर : शिक्षक दिवस के दिन, स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों के अमूल्य योगदान को मान्यता देने और उनकी सराहना करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. छात्र अपने प्रिय शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान प्रकट करने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य करते हैं.

इस शुभ अवसर पे जिले शिवहर के नगर परिषद के सुप्रशिद्ध कोचिंग संस्थान सेंटर कलेवर चिल्ड्रेन कोचिंग सेंटर मे संस्थान के संस्थापक मुकुंद कुमार सिंह के नेतृत्व मे संस्थान मे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया।एवम आज के ही दिन 2016 में कोचिंग की स्थापना किया गया था इस उपलक्ष में स्थापना दिवस के रूप में भी मनाया गया।।

शिक्षको ने श्रद्धांजलि अर्पित किया वहीं संस्थान के संस्थापक मुकुंद कुमार सिंह  ने सम्बोधन व्यक्त किया उन्होंने कहा की डॉ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन हमारी जिंदगी को सही दिशा दी है.  शिक्षक केवल पाठ्यक्रम के ज्ञान के ही शिक्षक नहीं होते, बल्कि वे जीवन के पाठों के भी मार्गदर्शक होते हैं. ।

वहीं  कोचिंग सेंटर संचालक मुकुंद सिंह ने बताया कि राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था. शिक्षक दिवस के इस खास मौके पर, हम उन सभी शिक्षकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने हमारी जिंदगी को सही दिशा दी है. शिक्षक केवल पाठ्यक्रम के ज्ञान के ही शिक्षक नहीं होते, बल्कि वे जीवन के पाठों के भी मार्गदर्शक होते हैं.

मौके पे उपस्थित रहे संस्थान, के संस्थापक मुकुंद सिंह, राजा कुमार  संस्थान के शिक्षकगण सहित सभी विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट