सुधाकर सिंह द्वारा किसानों की समस्याओं को समझते हुए त्वरित की गई कार्यवाई
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 08, 2024
- 31 views
कैमूर । बहुआरा नहर पंप का ट्रांसफॉर्मर पिछले दो महीने से खराब था, जिसके कारण किसानों को सिंचाई में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह के प्रयासों से ट्रांसफार्मर का सभी एक-एक समान बाहर से मंगाकर लगाने से इस 3 MVA क्षमता के ट्रांसफार्मर को नया जीवन मिला, जिसे अब स्थापित कर दिया गया है।
ट्रांसफॉर्मर की स्थापना से किसानों को अपने धान और गेहूं के खेतों की सिंचाई में बहुत सहायता मिलेगी। ट्रांसफार्मर के बिना किसानों को परेशानी ना हो इसके लिए सांसद महोदय ने भरपूर प्रयास भी किया। यह कदम क्षेत्र के कृषि विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में सहायक होगा।
सुधाकर सिंह द्वारा किसानों की समस्याओं को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की गई, जो सराहनीय है। इस प्रकार के प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उत्पादकता बढ़ाने और किसानों के जीवन स्तर को सुधारने में मददगार साबित होंगे। ट्रांसफार्मर बनने ने SBPDCL के MD का सहयोग सराहनीय है ।
रिपोर्टर