एक ट्रक से 28 मवेशी बरामद एक गिरफ्तार

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट

दुर्गावती (कैमूर)- गस्ती के दौरान निकली दुर्गावती पुलिस ने एक ट्रक से निर्मम तरीके से  ट्रक में लोड किए गए 28 पशुओं को बरामद किया और साथ में एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त खबरों के मुताबिक आज दिनाक 8.9.24 रविवार को को सुबह  7:00 बजे गुप्त सूचना मिली  ट्रक में पशु जा रहे हैं उसके  बाद पुलिस सक्रिय हुई और उसी के आधार पर एक मवेशी लदा राष्ट्रीय राजमार्ग से ट्रॅक  को पकड़ा जिसमें28 मवेशी थे । गाड़ी को रोक कर पुलिस ने सभी ट्रक में लदे पशुओं को बरामद किया । एवं साथ में एक अभियुक्त कबूतर रजा पिता मो इसराइल ग्राम संनगांव थाना कोतवाली जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया। पुलिस इस मामले में थाने में प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट