जयकारों के साथ श्रद्धालु हर हर महादेव बोल बम नारा लगाते अरेराज के लिए हुए रवाना
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 14, 2024
- 74 views
शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट
शिवहर---- डुमरी कटसरी प्रखंड हर हर महादेव बोल बम के जयकारो के साथ कांवर यात्रा शुरू आत हुए अंनत चतुर्दशी पर बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर अरेराज में जलाभिषेक की दशकों पुरानी परंपरा के तहत शुक्रवार को श्रध्दालुओं का जत्था रवाना नव युवक काँवरिया संघ लालगढ़ टोले पार कजरहां के द्बारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूम धाम के साथ पटना के समीप सारण घाट से मां गंगा पूजा अर्चना कर वहां से जल लाकर सभी कांवरिया पूजा अर्चना मंत्र उच्चारण के साथ पूजा कर सभी कांवरिया जलबोझी कर मोतिहारी जिले के अरेराज स्थित बाबा सोमेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करने को लेकर रवाना हो रहे हैं। वहीं मक़ससुद पुर कररिया पंचायत उप सरपंच विनोद साह समाजसेवी अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू ने बताया कि इस अवसर पर पटना के समीप सारण पहलेजा घाट नदी स्नान कर श्रद्धालुओं ने कांवर की पूजा की। वहीं कौड़ियां,बजरीया, कौड़ियां मोर,व मधुबन, आदि गांव होते हुए अरेराज के लिए कांवरियों की समुह रवाना हुए।मुखिया सिंह, हरि नारायण सिंह,भिखर सिंह, पप्पू कुंवर, लक्ष्मी नारायण सिंह, राजीव कुमार सिंह, बिजली प्रसाद सिंह, चन्दन सिंह, विजय सिंह गोलू सिंह, सैकड़ों संख्या में ग्रामीण मौजूद थे*
रिपोर्टर