लोक क्रांति नुक्कड़ सभा का आयोजन

पटना- आवाज–ए–सिरीश शांडिल्य के संस्थापक सह अध्यक्ष एडवोकेट सिरीश कुमार शांडिल्य ने एक प्रेस–रिलीज जारी कर बताया कि  राष्ट्रहित व लोकहित से जुड़े़  कई प्रमुख व ज्वलंत माँगों को लेकर "आवाज–ए–सिरीश शांडिल्य" के बैनर तले राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत बिहार के बरबीघा, शेखपुरा, सूर्यगढ़ के बाद अब दिनांक–24 सितम्बर 2024 को संध्या 4:30 बजे लखीसराय जिला मुख्यालय शहर के जमुई मोड़ के समीप "लोक क्रांति नुक्कड़ सभा" आयोजित की जाएगी। राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत आवाज–ए–सिरीश शांडिल्य सभी धर्म और जाति के आर्थिक–पिछड़ों, शोषितों व वंचितों के हित व अधिकार से संबंधित माँग के साथ–साथ अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम व पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाने, शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार गारंटी कानून बनाने, समान शिक्षा एवं समान स्वास्थ्य प्रणाली को लागू करने, पूँजी सुधार अधिनियम बनाने,पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, बंद की गई नन–बैंकिंग कंपनी के 42 करोड़़ जमाकर्ता एवं कार्यकर्ता के जमाधन को वापस करने, स्कूल एवं कॉलेज के पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा एवं सैन्य शिक्षा को शामिल करने, हिन्दी एवं स्थानीय भाषा को न्यायपालिका व राजकाज की भाषा बनाने, ब्रिटिश शासनकाल में बनाए गए सभी कानूनों का भारतीयकरण करने, एस सी/एस टी एक्ट की भाँति ही ओबीसी/जनरल एक्ट बनाने, चुनाव में उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तौर पर स्नातक डिग्री को अनिवार्य करने, कृषि को उद्योग का दर्जा देने, किसान सुरक्षा अधिनियम बनाने, पर्यावरण–प्रदूषण के साथ–साथ बढ़ती हुई बेरोजगारी/गरीबी/मँहगाई को रोकने हेतु जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने तथा बिहार में लागू अदूरदर्शी शराबबंदी कानून को निरस्त करने की माँग को लेकर "लोक क्रांति नुक्कड़ सभा" आयोजित कर रहीं हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट