
14 लीटर चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी समेत पांच पियक्कड़ गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 19, 2024
- 102 views
ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट
शिवहर--- मद्द निषेध उत्पादत विभाग टीम द्वारा जिले के विभिन्न जगहो चिकनौता, सलेमपुर, माधोपुरछाता, सुंदरपुर, कुशहर एवं अन्य जगहों पर करोबारी व पियक्कड़ पर नकेल कसने के लिए विशेष छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान 14 लीटर चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी समेत पांच पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया,वही कारोबारी की पहचान तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर निवासी दरोगा सहनी के पुत्र जोखन सहनी के रूप में की गई।
छापेमारी अभियान में मद्द निषेध इंस्पेक्टर हरी लाल राम, एसआई सुदामा कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार सहनी अन्य गृह रक्षक बल मौजूद रहे। वही गिरफ्तार अभियुक्त को मध निषेध थाना द्वारा मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रिपोर्टर