लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत साइकिल रैली का किया गया आयोजन

  संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

 दुर्गावती(कैमूर)- स्थानीय प्रखण्ड अंतर्गत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया । यह रैली प्रखण्ड के दहला मोड़ से होकर ग्राम कर्णपूरा पहुची ।  रैली का शुभारंभ डीआरडीए के निदेशक  प्रीतम आनंद ने किया और स्वच्छता के इस वृहत्त जागरूकता कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने का आह्वान किया । उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुश्री ऋचा मिश्रा ने सभी बधाई देते हुए रैली का शुभारंभ में सहयोग किया । जिला से आए हुए जिला समन्वयक श्री नरेंद्र कुमार ने भी कार्यक्रम को लेकर सभी को बधाई दिया । रैली के पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सलाहकार एस आर एम ने किया । इसके बाद यह रैली कर्णपुरा गाँव पहुची, जहाँ  पीएचसी के सहयोग से स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।  जहाँ सभी कर्मी एवं ग्रामीणों का स्वस्थ्य जांच किया गया । इन दोनों कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रबंधन प्रखण्ड समन्वयक श संतोष कुमार गौतम के द्वारा किया गया । इन दोनों कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी एवं ग्रामीणों उत्सुक दिखे । इस दौरान स्वच्छता पर्यवेक्षक/स्वच्छाग्राही सत्येंद्र कुमार, अनिल कुमार,  रणजीत कुमार, सुभम, मनीष,  विजय नारायण,  संजय, अशोक, पूजा कुमारी, मुखिया श्री अंगद यादव आदि की भूमिका रही ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट