
संदीग्ध अवस्था में सुवरन नदी में मिला महिला का शव अंत्य परीक्षण के लिए भेजा गया पटना
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 22, 2024
- 203 views
भगवानपुर संवाददाता गोल्डन पांडे
(कैमूर) भगवानपुर- प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर ग्राम निवासी बूटनी देवी पति बशिष्ठ पासवान जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष थी सुअरा नदी में डूबने से मौत हो गई जिसकी सूचना आज परिजनों के माध्यम से प्राप्त हुआ। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शव मौजा टोडी में आज सुबह करीब 7 बजे प्राप्त हुआ। शव प्राप्ति के स्थान से लगभग 3 किलोमीटर दूर खेत है । परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले खेत पर से गायब थी जिसकी चारों तरफ खोजबीन चल रही थी कि नदी में पानी कम होने कारण शव बह कर किनारे आ गया तब एकाएक दिखाई दी,जिसकी सुचना पाकर घर और गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखे लाश पानी में रह जाने से लाश पुरी तरह से फुल चुकी थी, जिसकी सुचना पुलिस को दी गई, सुचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में लेकर लाश का शिनाख्त कर जांच प्रक्रिया करने के बाद लाश को अंत्य परीक्षण कराने के लिए परिजनो के साथ सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया, तत्पश्चात् सदर अस्पताल के द्वारा शव का बेहतर पोस्टमार्टम के लिए पटना पिएमसिएच भेज दिया गया।
रिपोर्टर