131बोतल नेपाली शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट 


शिवहर---- मद् निषेध उत्पाद विभाग टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जिले के नारायनपुर गांव में छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान 131 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।

कारोबारी की पहचान पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर निवासी प्रेखा पासवान के पुत्र दिलीप पासवान, छतौना निवासी मनोज बैठा के पुत्र संजय कुमार एवम पकड़ी निवासी इस्लाम मंसूरी के पुत्र क्यामुदीन मनसूरी के रूप में की गई।

मद्द निषेध इंस्पेक्टर हरी लालराम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सुबह में गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार बोरे में शराब लेकर नारायणपुर वार्ड 1 निवासी दिलीप पासवान के यहां आया है. इस दौरान मौके पर पहुंच कर मद् निषेध एसआई सुदामा कुमार,सहायक अवर निरीक्षक ओमप्रकाश यादव एवं अन्य सिपाही ने बरी मशक्कत के बाद तीनों कारोबारी को धर दबोचा।वही गिरफ्तार अभियुक्त को मद् निषेध थाना द्वारा मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट