एसडीओ ने जनवितरण प्रणाली की दुकानों की जांच कर नौ का लाइसेंस किया रद्द

रोहतास। जिले के विक्रमगंज अनुमंडल के दिनारा प्रखण्ड के अंतर्गत संचालित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के विरुद्ध सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न वितरण करने, अनुदानित खाद्यान्न की कालाबाजारी करने तथा कार्यावधि के दौरान जन वितरण दुकान बंद रखने की सूचना शिकायत प्राप्त होने क्रम में  दिनारा प्रखण्ड के पंचायत-करंज अंतर्गत कुल 5 जन वितरण प्रणाली दुकानों  पैक्स-करंज, अध्यक्ष-श्री दषरथ सिंह, अनु0सं0-09/11,  कामेश्वर सिंह, अनु0स0-81/07,  श्रीमती ललिता देवी, अनु0सं0-54/07, विरेन्द्र कुमार सिंह, अनु0सं0-78/07,  विजेन्द्र कुमार सिंह, अनु0सं0-11/20)  का निरीक्षण अनुमण्डल पदाधिकारी, बिक्रमगंज  अनिल बसाक (भा0प्र0से0) द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में पायी गयी अनियमितता के आलोक में सभी विक्रेताओं से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। स्पष्टीकरण का जवाब प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। जबकि अनुमंडल क्षेत्र के नौ दुकानदार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। जिसमें पूर्व में अनियमितता पाई गई थीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट