
नई बस स्टैंड पहुंच डीएम ने की निरीक्षण दिया निर्देश
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 02, 2024
- 97 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम शहर के यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। ताकि शहर को जाम से मुक्त किया जा सके। डीएम उदिता सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन ने नई यातायात व्यवस्था लागू करने के आदेश दिए हैं। जो 3 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे। सभी बसों का संचालन न्यू बस स्टैंड बेदा से होगा। बक्सर, वाराणसी, पटना, गया, और अन्य शहरों के लिए बसें यहीं से चलेंगी।
ऑटो और अन्य छोटे वाहन सड़क किनारे बनाए गए उजली रेखा के बाहर एक कतार में पार्किंग करेंगे। करगहर मोड़ पर भारी वाहनों के लिए टर्न निषेध रहेगा, और हल्के वाहन यू-टर्न ले सकेंगे। भारी वाहन फजलगंज एवं रेलवे मैदान, बौलिया मोड़ के पास बने कट से यू-टर्न लेंगे।
पोस्ट ऑफिस चौक पर आरा-सासाराम पुल से आने वाले वाहनों को दाहिना टर्न निषेध रहेगा। हल्के वाहन दाहिने टर्न के लिए नेहरू पार्क के पास बने कट से यू-टर्न लेंगे। भारी वाहन बौलिया मोड़ के पास बने कट से यू-टर्न लेंगे। धर्मशाला क्रासिंग सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूर्णतः बंद रहेगा। हल्के वाहन फल मंडी एवं रेलवे मैदान के पास बने कट से यू-टर्न लेंगे।
सुबह 7 से रात 9 बजे तक भारी वाहनों की रहेगी नो एंट्री
भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक शहर में निषेध रहेगा। इस दौरान लोडिंग-अनलोडिंग की अनुमति नहीं होगी। नो एंट्री पॉइंट्स में एसपी जैन चौक, मोकर नहर पुल, कुम्हऊ गेट और बाराडीह नहर पुल शामिल हैं। नो एंट्री में प्रवेश करने पर प्रवर्तन पदाधिकारियों द्वारा एमवी एक्ट के तहत जुर्माना लगाया जाएगा।
इन बदलावों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए विभिन्न प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, जिसमें एसपी जैन मोड़, कुम्हऊ गेट, मोकर नहर पुल, बाराडीह नहर पुल, धर्मशाला चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, करगहर मोड़, हास्पीटल गेट, रौजा रोड गेट, प्रभाकर मोड़, नेहरू पार्क गेट, फल मंडी, सासाराम कोर्ट, बेदा नहर मोड़, बौलिया मोड़, गौरक्षणी दुर्गा मंदिर, बाजार समिति गेट एवं तकिया जैसे इलाके शामिल हैं।जानकारी के अभाव में किसी को चलान न कटवाना पढ़े ।
.
रिपोर्टर