डेहरी स्टेशन पर रेलवे ने चलाया जागरूकता अभियान

रोहतास ।जहरखुरानी एवं अलार्म चेन पुलिंग पर विशेष ध्यान देते हुए यात्रियों को किया गया जागरूक ‌ घर की तरह स्टेशन एवं ट्रेनों मे भी सामानों को सुरक्षित रख रेल प्रशासन का सहयोग करें।बताते चले की अभी से ही पूजा को ले यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर देखने को मिल रही हैl यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी राम विलास राम ने अधिकारीयों एवं जवानों के साथ गांधी जयंती पर डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन स्टेशन के प्लेटफार्मों,प्रतीक्षालयों एवं यहाँ से गुजरने वाली ट्रेनों मे समय-14:30 बजे से 16:40 बजे तक जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान के माध्यम से यात्रियों को निम्नलिखित बातों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया।

यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर रेलवे हेल्पलाइन नंबर-139 पर संपर्क करने के लिये lजहरखुरानी के सम्बन्ध मे बताते हुए यात्रा के दौरान किसी भी अजनबी से मेल जोल ना बढ़ाने बावत lमहिला ,विकलांग कोचमें अनाधिकृत रूप से यात्रा ना करनेl बिना किसी उचित कारण के एoसीoपीo ना करनेlरेल नियमों का पालन करते हुए यात्रा करने *ट्रेन के छत,पायदान एवं दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा ना करनेlकिसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेन मे यात्रा ना करने l

चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी ना करने एवं, ट्रैक पर खडे होकर सेल्फी ना लेने lरेल परिक्षेत्र मे गंदगी ना फैलानेl ट्रेन मे चढ़ते एवं उतरते समय अपने पर्श, मोबाइल एवं अन्य किमती सामानो को सुरक्षित रखते हुए अपने सामान की सुरक्षा आदि के बाबत।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट