
पुलिस को मार दी गोली बाइक के साथ 20 मीटर रगड़ाया जवान,बेल्ट ने बचाई जान
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 02, 2024
- 96 views
रोहतास । सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक गंभीर घटना घटी। समरडीह पेट्रोल पंप के पास ड्यूटी से लौट रहे एक होमगार्ड जवान पर बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें सासाराम के सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
एसपी रौशन कुमार को जैसे ही जानकारी मिली वह अपने सहकर्मी जवान के लिये अस्पताल पहुंच गए । डॉक्टरों से जानकारी लिया , रिपोर्ट पढ़ा और दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने का कमिटमेंट दिया ।
घायल जवान की पहचान करगहर थाना क्षेत्र के निवासी रामाशंकर राय के रूप में हुई है। रामाशंकर ने बताया कि वह ड्यूटी खत्म करके अपने गांव लौट रहे थे और जैसे ही पेट्रोल भरवा कर,पेट्रोल पंप से आगे बढ़े, तभी उन पर हमला हुआ।
गोली उनके कमर के पास लगी, लेकिन उनकी सुरक्षा बेल्ट ने उनकी जान बचा ली। घटना के बाद, उनकी बाइक स्टेट हाईवे पर गिर गई और वह कुछ दूरी तक सड़क पर घिसटते रहे। आसपास के ग्रामीणों ने गोली की आवाज सुनकर तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया और उनके परिवार को सूचित किया।
बता दें की बिहार में गृह विभाग सीएम नीतीश कुमार के पास है और ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है । वोट बैंक को खुश करने में तथा शराब और वाहनों से फाईन वसूलवाने में पूरी शक्ति एकतरफा झोंके हुए हैं ।
रिपोर्टर