
महात्मा गाँधी के जीवन दर्शन की प्रासंगिकता पर विचार गोष्ठी आयोजित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 02, 2024
- 62 views
रोहतास । जिला के बद्री नारायण महाविद्यालय इंदौर रोहतास के एनएसएस इकाई के तत्वाधान में कॉलेज सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री का जयंती समारोह हर्षोलास मनाया गया ।इस अवसर पर "वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गांधी जीवन दर्शन की प्रासंगिकता" विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी स्मरण किया गया। विचार गोष्ठी का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्राचार्य प्रोफेसर राजदेव सिंह ने की ।अध्यक्षता एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी एवं साहित्यकार डॉ सरोज कुमार गुप्ता ने किया ।
विचार गोष्ठी का विषय प्रवर्तन करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सरोज कुमार गुप्ता ने वर्तमान परिप्रेक्ष में गांधी विचार दर्शन की प्रासंगिकता को कल से कहीं अधिक प्रासंगिक बताया। उन्होंने स्वास्थ्य, पर्यावरण, जल संरक्षण, छुआ- छूत, रंगभेद, नारी शिक्षा ,बाल विवाह ,नशा उन्मूलन ,सत्य ,अहिंसा, मानवता की सेवा, नैतिक मूल्यों की स्थापना, स्वावलंबन ,साम्राज्यवाद , समता मूलक समाज की स्थापना, शांति एवं सद्भावना , लोकाचार, परोपकार एवं सदाचार, श्रम की प्रधानता, स्वदेशी ,भारत की आजादी सहित अन्य विषयों पर उनके दिए विचारों को अति मूल्यवान बताया। उन्होंने स्वयंसेवकों से उनके जीवन आदर्श एवं जीवन मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। प्राचार्य राजदेव सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को महान दार्शनिक, चिंतक, मानववादी विचारक, सत्य, अहिंसा का पुजारी एवं विश्व का अद्वितीय राजनेता बताया। उन्होंने कहा कि
गांधी विचार दर्शन को आत्मसात कर ही मानव एवं विश्व का कल्याण संभव है।मौके पर प्रोफेसर उदय साह,प्रोफेसर रामप्रवेश सिंह,उमा प्रसाद,शैलेन्द्र सिंह, राणा प्रताप विनोद कुमार , समीरनंद, शशांक कुमार ,चंदन शर्मा, पुरुषोत्तम कुमार,अंकिता कुमारी, रानी कुमारी, सोनी कुमारी, कुमारी सुरभि, नीतू कुमारी, सरिता कुमारी, गौतम रवि कुमार,आदि मौजूद थे।इस अवसर पर कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।दिनारा में भी अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष पूर्व मुखिया उमा प्रसाद की अध्यक्षता में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूम-धाम से मनाई गई जहां उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
रिपोर्टर