पुलिस निरीक्षक द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत किया गया परिसर की साफ सफाई

बक्सर से कैमूर ब्यूरो चीफ कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट

बक्सर- सदर अंचल पुलिस कार्यालय में पुलिस निरीक्षक के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत कार्यालय परिसर की की गई साफ सफाई। आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन देश भर में व्यापक तौर पर राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में शुरू किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर सड़क साफ़ करके इस अभियान की शुरुआत की थी, इस मिशन का मकसद भारत को स्वच्छ बनाना था। इस मिशन के तहत, 2 अक्टूबर, 2019 तक हर परिवार को शौचालय, ठोस और तरल अपशिष्ट निपटान प्रणाली, और पर्याप्त पेयजल आपूर्ति जैसी सुविधाएं मुहैया करानी थीं। जिसके तहत 2 अक्टूबर दिन बुधवार को बक्सर सदर अंचल पुलिस कार्यालय परिसर का बक्सर सदर अंचल पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम के द्वारा साफ सफाई किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट