
बक्सर सांसद के द्वारा जनता के बीच फैलाया जा रहा अफवाह- मिथिलेश तिवारी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 03, 2024
- 137 views
बक्सर- भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के महामंत्री सह बक्सर लोकसभा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने बक्सर के बगीचा मैरेज हॉल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उक्त प्रेस कांफ्रेंस में मिथलेश तिवारी ने बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के द्वारा बिते दिनों लगाए गए आरोपों को सीरे खारिज करते हुए, कहा कि बक्सर सांसद सुधाकर सिंह द्वारा लगाए गए आरोप, की मिथिलेश तिवारी द्वारा बक्सर में 12 करोड़ की जमीन रजिस्ट्री कराया गया है वह गलत है। जिस तरह राजद के मुखिया तेजस्वी यादव झूठ बोल कर बिहार को दिग्भ्रमित करने का काम करतें हैं, उसी तर्ज पर बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह भी झुठ बोल कर बक्सर की जनता को दिग्भ्रमित करने का काम किया है। मैं सांसद महोदय को खुला चैलेंज देता हुं की वो दो दिनों के अन्दर बक्सर की जनता के सामने साक्ष्य प्रस्तुत करें या खुले मंच से जनता से माफी मांगे, नही तो मानहानि का नोटिस मिलने में देर नही होगी। उन्होंने ने कहा कि माननीय सांसद एक प्रतिष्ठित पद पर रह कर जिस तरह से बचकाना बयान दे रहे है यह दुर्भाग्यपूर्ण है ।
उक्त प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से मनोज पांडेय उपाध्यक्ष, धनंजय राय, सत्येंद्र सिंह मुखिया, विंध्याचल पाठक, सौरभ तिवारी,सुशील राय,अजय वर्मा, भास्कर सिंह, आशु राय, नीतीश मिश्रा ,आनंद मिश्रा, वेंकटेश्वर मिश्रा,सोनु राय, अमित पांडेय,भरत प्रधान,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टर