कलश स्थापना के साथ नवरात्रि शुरू


*रोहतास।* जिले में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन रात्रि से ही जिले के तुतला भवानी, श्री यक्षिणी भवानी भलुनीधाम, ताराचण्डी माता सासाराम सहित सभी गांव के काली स्थानों पर अहले सुबह से भीड उमड़ती गया। एवं मां को अपने तरफ रिझाने


एवं मनौती मांगी गई। साथ ही भलुनीधाम के धर्मशाला में दुर्गा सप्तशती को लेकर काफी भीड़ उमड़ी जिसमें भक्तों ने मां के दर्शन के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ पंडित एवं आचार्य से प्रारंभ कराया गया। जिले के सभी दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा के मूर्ति स्थापना को लेकर दुर्गा सप्तशती पाठ विधि विधान से शुभांरभ हुआ। जिसमें बहुत जगह पहले दिन ही जूलूस निकालकर मां दुर्गा का पाठ प्रारंभ किया गया। जबकि जिला के दिनारा प्रखंड के सरांव बाजार पर डा ० सरयू सिंह की अध्यक्षता में नवरात्रि पूजन का कार्य प्रारंभ हुआ। जिसमें मुख्य पुजारी साहित्यकार कवि सुनील कुमार एवं कमलेश कुमार के द्वारा शक्ति आराधना का दुर्गा सप्तशती पाठ मां दुर्गा पूजा के लिए पंडित विजय शंकर तिवारी के द्वारा स्थापित कराया गया।जो काफी समय से सुनील कुमार के द्वारा मां दुर्गा का पूजन पाठ किया जा रहा है।जिसका जलभरी उत्सव षष्ठी तिथि को किया जाता है। जिसमें भक्तों की अपार भीड़ उमड़ती है। वहीं एकम तिथि को मां शैलपुत्री के रूप का पूजन किया गया।सरांव बाजार पर पच्चीस महिला एवं पुरुष ने पहले दिन दुर्गा सप्तशती पाठ का उपवास नौ दिनों तक रह कर सुनने का संकल्प लिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट