जल जमाव से ग्रामीणों को मिलेगी निजात


रोहतास ।नगर पंचायत रोहतास के वार्ड नंबर आठ में वर्षो से चला आ रहे जल जमाव से अब ग्रामीणों को जल्द निजात मिलेगी। गुरुवार को मुख्य पार्षद सुम्बुल आरा ने वार्ड पार्षद अमन गुप्ता के साथ नाला निर्माण का शिलान्यास किया, इस मौके पर मुख्य पार्षद ने बताया कि ये नाला निर्माण सलैब के साथ किया जाएगा और इस कार्य को जल्द पुरा कर लिया जायगा, वहीं इसके अतिरिक्त भी नगर क्षेत्र के सभी आवश्यक एवं अति आवश्यक कारों को जल्द से जल्द संपूर्ण कराया जाएगा, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर हम लोग काम कर रहे हैं और बहुत जल्दी इस तरह की सभी समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा, बताते चलें कि इस जल जमाव से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, आसपास के अस्पताल, मंदिर समेत कई घरों के चापाकल का पानी भी खराब हो गया है ग्रामीणों को अपने गांव के मंदिर और अस्पताल में जानें में परेशानी हो रही थी, वंही इस नाले की वजह से मज़ार पर भी गंदगी रहती थी, जहां पर जल जमाव है उसी के बगल में ही अस्पताल और मंदिर मजार भी है। इस रास्ते से दिन भर लोगों को आना जाना रहता है। गांव के सतेन्द्र सोनी क्यूम खलीफा रीना देवी आदि लोगों ने कहा कि कई वर्षों से जल जमाव गांव के लिए नासूर बना हुआ था। नाला निर्माण से ग्रामवासियों की समस्या दुर हो जायेगी। इससे आने जाने में काफी राहत मिलेगी । मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि तोराब नियाज़ी, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि इरफ़ान मोहम्मद, वार्ड पार्षद अज़मत अली, मुरारी तिवारी, गुलाम सरवर अंसारी, मिथुन पासवान, कुस पासवान, जोखन सिंग, टंनु खान, सादिक़ रज़ा, विशाल देव, संजीव सिंह के साथ अन्य कई समाजसेवी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट