नहाने के दौरान सोन नदी में डूबा युवक


रोहतास। जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के बेलौंजा गाँव के समीप सोन नदी में गुरुवार को दोपहर में डूबने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया की गुरुवार की दोपहर अपने कुछ दोस्तो के साथ राजू यादव पिता लालबिहारी यादव उम्र 19 वर्षीय सोन नदी में स्नान करने गया था। मृतक के पिता ने कहा की राजू को तैरना कम आता था। नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में चला गया। वही घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण गोता खोर के द्वारा काफी खोज बिन कर 3 घंटा बाद शव को बरामद किया। वही शव को सोन से निकलता देख परीजनों में चीख पुकार मच गई। वही घटना से गांव में मातमी मौहोल है। वही घटना के सूचना पर नौहट्टा थाना अध्यक्ष मोहमद कलामुदीन , अवर निरक्षक बिनोद सिंह घटना स्थल पर तैनात रहे। जहा शव बरामद के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अंत परिक्षण के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट